डंका न्यूज डेस्क
कोरिया। प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी दे कर छात्रा पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा विगत चार सालों से शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ रही है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोरिया जिले के बैकुंठपुर की हैं। ग्राम सलका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ 42 वर्षीय शिक्षक नैयर अंसारी से पीड़ित छात्रा ट्यूशन ले रही हैं। पिछले दो महीने से शिक्षक की नीयत छात्रा के लिये बदल गयी और वो छात्रा को अश्लील मैसेज,वीडियो और फ़ोटो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। छात्रा ने जब शिक्षक की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी शिक्षक उसे 10वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लगा।
इस बात से परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी माँ को दी, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर खुटहनपारा बैकुंठपुर निवासी आरोपी शिक्षक मोहम्मद नैयर को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।