डंका न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों तक कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि आसमान में छाए बादलों की वजह से दिन और रात में ठंड गायब हो गई है। वहीं पारा बढ़ने से गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच मौसम में हुए बदलाव से सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है। बारिश के साथ गरज-चमक की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।