आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों के लिए 10 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प एवं कॅरिअर गाइडेंस

डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 10 मार्च 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू रायपुर में तकनिकी पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एन.टी.टी.एफ (टाटा मोटर्स गुजरात) साणंद, अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा टाटा मोटर्स गुजरात के लिए ट्रेनी (पुरूष) के 100 से अधिक पदों पर आई.टी.आई. (दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण) उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने पर 12 हजार 100 रूपये प्रतिमाह मानदेय पर केंटीन/ ट्रांसपोर्ट, इंश्यारेंस कव्हरेज, पाठ्य सामग्री, युनिफार्म एवं सेफ्टी शू आदि की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। चयनित आवेदकों का कार्यस्थल टाटा मोटर्स लिमिटेड, साणंद (गुजरात) होगा।
इन पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक 10 मार्च 2022 को समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 10वीं, 12वीं, दो वर्षीय आई.टी.आई. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, वोटर आई.डी. एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *