रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने वहां 12 अप्रैल को मतदान कराने का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट को जीतने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा और सत्ताधारी कांग्रेस दोनों ही पाटिर्यों ने तैयारी शुरू कर दी है। आज ही भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी करने एक समिति बनाई है, वहीं अब कांग्रेस ने भी चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की चुनाव समिति में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 19 नेता रखे गए हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि चुनाव समिति की बैठक 15 मार्च यानी कल मंगलवार को होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है।