डंका न्यूज डेस्क
भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक कदम आगे बढ़ाया हैl दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में जानकारी दी है।
इससे 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज ले सकेंगे। अब तक, भारत में केवल स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और किसी भी सहवर्ती बीमारी वाले 60+ लोगों को वैक्सीन की बूस्टर खुराक दी जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, ‘बच्चे सुरक्षित हैं, देश सुरक्षित है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही, 60+ आयु वर्ग के सभी लोग अब एहतियाती खुराक प्राप्त कर सकेंगे। मैं बच्चों के परिवारों और 60+ आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने का आग्रह करता हूं।
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं. वहीं एक्टिव केस में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2503 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,93,494 हो गई है, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 36,168 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।