डंका न्यूज डेस्क
राजनांदगाव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने चुनाव संबंधी जानकारी दी और चुनाव की तारीख मतगणना सहित सुरक्षा संबंधी किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया. राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा. 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी. तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है.
राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर चुनाव संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 मार्च को, नाम वापसी की तिथि 28 मार्च और मतदान की तिथि 12 अप्रैल है. इसके बाद 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी. उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ सहित संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही अब प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि सत्ताधारी दल कांग्रेस इस सीट पर राजा देवव्रत के ही परिवार के किसी सदस्य को प्रत्याशी बना सकती है. देवव्रत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की टिकट पर साल 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े और जीते थे.
2 लाख से ज्यादा मतदाता
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमें पुरुष मतदाता 106290 और महिला मतदाता 105250 हैं. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 283 मूल मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र हैं. जहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 291 है. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से तारीखों की घोषणा के बाद अब जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.