डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ की महिलाओं के नशापान की आदतों का भी खुलासा हुआ है।
जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने और तंबाकू खाने में देशभर में तीसरे नंबर पर हैं। यहां की 100 में से 5 महिलाएं शराब की आदी हैं, वहीं, 17 तंबाकू के सेवन की आदी करती हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5, 2019-21 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
छत्तीसगढ़ की महिलाएं करती हैं तंबाकू का सेवन
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 17.3 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं। दूसरी ओर, 5 प्रतिशत महिलाओं को शराब पीने की आदत है। मध्यप्रदेश में 10.2 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 1 फीसदी महिलाएं शराब पीती करती हैं। उत्तर प्रदेश में 8.4 फीसदी महिलाएं तंबाकू की आदी हैं और 0.3 प्रतिशत महिलाएं शराब के सेवन की आदी हैं।
छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने छोड़ दिया शराब का सेवन
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में एक और खुलासा हुआ है और वह ये है कि छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने शराब पीना छोड़ दिया है। 12.1 फीसदी पुरुषों ने तो तंबाकू का सेवन भी छोड़ दिया। प्रदेश में 34.8 प्रतिशत पुरुष शराब पीते हैं और 43 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन कर रहे हैं।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे, छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने और तंबाकू खाने में देशभर में तीसरे नंबर पर
