डंका न्यूज डेस्क
बीजापुर कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को नक्सलियों ने कुटरू – बेदरे सड़क को 14 जगह से काट दिया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस के आलाअधिकारियों को मिली तो एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला व कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाध्याय जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुस्तेदी के साथ 2 घंटे के भीतर ही सड़क को पाट दिया और आवगमन पूरी तरीके से बहाल कर दिया।

नक्सलियों ने जिस जगह पर सड़क काटी उसी जगह पर ही पर्चे भी फेंके है। इन पर्चो पर नक्सलियों ने बेदरे और नगुर के बीच इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल का विरोध किया है।