डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह जेल में भी मौज से हैं. बाहर का नजारा देखने के लिए जीपी सिंह प्रहरियों की मदद से जेल के टावर पर चढ़ गए थे. जबकि वाच टावर पर बंदियों का जाना प्रतिबंधित है. जीपी सिंह के टावर में चढ़कर बाहर का नजारा लेने की जानकारी जैसे ही जेल प्रबंधन हरकत में आ गई।
इसके बाद जेल अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो प्रहरियों के साथ जीपी सिंह के बैरक में तैनात एक अन्य प्रहरी को निलंबित किया है.
मामला सामने आने के बाद दोनों ही प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही जीपी सिंह के बैरक में प्रहरी तीरथराम यादव की ड्यूटी लगी थी. उस पर भी जीपी सिंह की खबर अंदर से बाहर पहुंचाने का आरोप लगा है. जिसके तीरथराम यादव को भी निलंबित कर दिया.