सिसोदिया की चुनौती- '22 को आ रहा हूं लखनऊ, बहस के लिए तैयार रहें योगी'

लखनऊ/नई दिल्ली
2022 विधानसभा चुनाव में उतरने के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीति तेज कर दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 22 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने यूपी के स्कूल बनाम दिल्ली के स्कूल पर बहस के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती भी दी है।

मनीष सिसौदिया ने कहा, ‘जबसे सीएम अरविंद केजरीवाल 2022 यूपी चुनाव में उतरने की घोषणा की है, यूपी के कई मंत्रियों ने कहा कि वे दिल्ली स्कूल मॉडल बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करना चाहते हैं। उन्होंने यूपी आकर यहां के स्कूल देखने की चुनौती भी दी है। मुझे दोनों चुनौतियां स्वीकार हैं।’

पढ़ें:

‘बहस करने की जगह और समय बता दीजिए’
बीजेपी का चैलेंज स्वीकार करते हुए सिसौदिया ने कहा,’मैं यूपी के शिक्षा मंत्री को बता दूं कि मैं बहस करने के लिए 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं। आप बता देना की योगी जी से बहस करनी है या उपमुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री से। मुझे समय और जगह भी बता दीजिए। हम खुली चर्चा करेंगे यूपी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर।’

योगी पर तंज- आपने 4 साल एंजॉय किया
सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए सिसौदिया ने कहा, ‘यूपी के स्कूलों की स्थिति बताने वाली न्यूज रिपोर्ट आ रही हैं। इन रिपोर्ट के आधार पर मैं यूपी के सीएम से गुजारिश करना चाहूंगा कि उन्होंने पिछले 4 साल काफी एंजॉय किया है और अब केवल एक साल बचा है। या तो स्कूलों की स्थिति सुधार लीजिए नहीं तो एक साल लोग यूपी की राजनीति बदल देंगे।’

2022 चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

यूपी की पार्टियों पर निशाना
केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर पार्टी पर भरोसा जताया लेकिन सभी पार्टियों ने उनके साथ धोखा किया। यूपी की हर सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के रेकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है। दिल्ली में हमने साफ और सही नीयत से काम किया और अब यूपी में भी यही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *