डंका न्यूज डेस्क
जस गीत सम्राट दुकालू यादव के स्वर से सजा गीत धमतरी के बिलई माता पर केंद्रित है , इस गीत का निर्माण एमडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है , जिसके निर्माता दिनेश साहू हैं
बता दें कि इस गीत में दिनेश साहू के साथ विक्रम राज ने भी अभिनय किया है , रायपुर के बंजारी मंदिर में शूट हुए इस गीत को कोरियोग्राफ राम यादव ने किया है, धमतरी की बिलई माता के गुणगान को दुकालू यादव ने अपने स्वर से इतना अच्छा सजाया कि वह सुनते ही बनता है ,
निर्माता दिनेश साहू ने बताया कि गीत को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, गीत के फिल्मांकन और संपादन का बेहतरीन कार्य अभिषेक मूवीज वर्ल्ड में किया गया है , नवरात्रि के दूसरे दिन एमडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गीत के सफल निष्पादन के लिए दिनेश साहू ने अमरनाथ पाठक जी का आभार व्यक्त किया है