शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि ‘ परीक्षाओं के संबंध में रचनात्मक सलाह देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 2021 में यह परीक्षा कितनी बार ली जाएगी, इसकी तारीख क्या होगी, पैटर्न क्या होगा.. इसकी पूरी जानकारी आज (16 दिसंबर 2020) शाम 6 बजे घोषित की जाएगी।’
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी () ने मंगलवार को का एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2021 में यह परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ली जाएगी। पहला एग्जाम 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें :
यह भी कहा गया था कि परीक्षा में कुल 90 सवाल होंगे। स्टूडेंट्स को इनमें से 75 अटेंप्ट करने होंगे। फीजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ्स, तीनों में 30-30 सवाल होंगे। जिनमें से 25-25 अटेंप्ट करने होंगे। लेकिन कुछ ही समय बाद यह नोटिफिकेशन वापस ले लिया गया।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभी यह फाइनल नहीं है। जल्द ही जेईई मेन की फाइनल डीटेल जारी की जाएगी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया है कि फाइनल व विस्तृत डीटेल की घोषणा आज शाम 6 बजे होगी।