खरोरा। रायपुर जिला कलेक्टर के एक आदेश ने बलौदाबाजार खरोरा रोड से आने वाले टैक्सी ड्राइवरों को सकते में ला दिया है। कलेक्टर के आदेश के विरोध में टैक्सी यूनियन ने शुक्रवार को टैक्सी बंद विरोध प्रदर्शन किया। इससे जीप-टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल बीते दिनों कलेक्टर कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें बलौदाबाजार खरोरा रोड से आने वाले जीप और टैक्सी को रायपुर शहर में घुसने पर रोक लगाई गई है और उन्हें विधानसभा ओवरब्रिज से वापस लौटने का फरमान जारी किया गया है। इस पर जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से बात करने व कलेक्टर से भी इस विषय में गुजारिश करने की बात कही है। साथ ही उनकी मांग पूरी नहीं होने पर कलेक्ट्रेट का घेराव व जीप टैक्सी यूनियन की हड़ताल कर इस फरमान का विरोध जताने के लिए बाध्य होने की बात कही है। दरअसल पंडरी बस स्टैंड के नए बस स्टैंड में शिफ्ट हो जाने के कारण सभी गाड़ियां विधानसभा बाईपास होते हुए भाटागांव नए बस स्टैंड की ओर जाती है। इससे रायपुर शहर में जाने वाले यात्रियों को विधानसभा ओवरब्रिज पर ही उतार दिया जाता है। ऐसे में यात्रियों को 20 रुपए किराया देकर ऑटो से रायपुर शहर प्रवेश करना पड़ता है। वही जीप और टैक्सी सीधे घड़ी चौक जा रहे थे, जिन्हें बन कर ओवरब्रिज के पास ही रोका जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बलौदाबाजार खरोरा से आने वाले यात्री विधानसभा ब्रिज पर छोड़ दिए जाते हैं, जिसके बाद यात्रियों को ऑटो वालों की मनमानी भी झेलनी पड़ती है। जीप टैक्सी यूनियन अध्यक्ष का आरोप है कि बस मालिकों के दबाव में यह निर्णय लिया गया है जो की पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने मांग की है कि जीप और टैक्सी शहर के भीतर कचहरी चौक तक जाने की अनुमति दी जाए, अन्यथा जीप टैक्सी यूनियन हड़ताल करेंगी।
जीप टैक्सी यूनियन हड़ताल पर : यात्री रहे परेशान, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
