राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के अंतिम दिनों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मतदान के पहले किसी भी तरह की गड़बडि़यों को रोकने मैदानी अमलों को सतर्क कर दिया गया है। दलों को रात में विशेष निगरानी रखने कहा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक को रात में विशेष चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी जांच की जाएगी। सुरक्षा एवं सतर्कता ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विशेष चौकसी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इन बचे हुए शेष तीन दिनों में क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों और चेकपोस्ट में कड़ी निगरानी रखी जाए। सुरक्षा और निगरानी के लिए गठित दल द्वारा क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक प्रतिक्रियाओं पर नजर रखें। पुलिस की टीम तथा निर्वाचन सुरक्षा एवं जांच में कार्य करने वाले अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। किसी भी संदिग्धता का अंदेशा होने पर अलर्ट मोड में रहे और जांच करें। उन्होंने कहा कि आने वाले 72 घंटे निर्वाचन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस समयावधि के दौरान सभी जवान और पुलिस बल सतर्कता के साथ कार्य करें। मतदान के लिए चिन्हांकित संवेदनशील क्षेत्र का सर्चिंग करें तथा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा को मजबूत बनाएं। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियो अनुवीक्षण दल और उडऩदस्ता दल सतर्क रहते हुए तैयार रहें। किसी भी स्थान पर सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर कार्रवाई करें।
खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव : कलेक्टर ने रात में विशेष चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए
