धमतरी जिले में हाथी के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत

डंका न्यूज डेस्क
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथी के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई.
वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं शनिवार को उदंती-सीतानदी बाघ अभयारण्य के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों में हुईं, जो राज्य की राजधानी रायपुर से 150 किलोमीटर दूर है.

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक हाथी ने पाइकभाटा गांव की निवासी भूमिका मरकाम (38) पर उस समय हमला कर दिया, जब वह अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में लकड़ी लेने गई थी. अन्य महिलाएं भागने में सफल रहीं और स्थानीय लोगों को सूचित किया, जिन्होंने उसके बाद वन र्किमयों को जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग हाथी को भगाने में कामयाब रहे, जिसके बाद महिला का शव मौके से बरामद हुआ. अधिकारी ने बताया कि वन र्किमयों को घटनास्थल के पास से एक व्यक्ति का शव भी मिला, जिसकी पहचान पास के पावद्वार गांव के निवासी बुधम नेताम (45) के रूप में हुई है. माना जाता है कि उसे भी इसी हाथी ने मार डाला. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में बरनासिली गांव की रहने वाली सुखबाई (24) को शनिवार की रात एक हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना के वक्त वह शौच करने के लिए गई थी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को तत्काल राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हर परिवार को 5.75-5.75 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *