रायपुर। माता गायत्री मंदिर का निर्माण विधायक निधि से होगा। रामनवमी के दिन भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि विगत कई वर्षों से कोटा टीचर्स कॉलोनी गायत्री मंदिर समिति के लोग प्रयासरत थे की माता का भव्य मंदिर निर्माण हो, जिसके लिए वह लगातार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी मांगों को रख रहे थे। उनसे भी यह मांग की गई। विकास उपाध्याय ने भावनाओं का सम्मान करते हुए अति शीघ्र मंदिर निर्माण का आश्वासन दिया था। 4 माह के अंदर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन भी संपन्न हो गया। इसके लिए पूरी समिति के लोगों ने एवं वार्ड के नागरिकों ने विधायक का आभार प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि इतने जल्दी मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा, क्योंकि पिछले कई वर्षों से समिति के लोगों के प्रयास के बाद भी परिणाम नहीं मिला था। आभार व्यक्त करते समय समिति के लोगों की आंखें तक भर आई। विधायक भी भावुक हो गए और लोगों को आश्वासन दिया कि मै आपके परिवार का सदस्य हूं और भविष्य में किसी भी हर प्रकार की मदद के लिए सबके साथ रहूंगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम मे एम आई सी सदस्य श्री कुमार मेनन, समिति के सदस्य, वार्ड के नागरिक गण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे