12 चक्का ट्रक चोरी , ट्रक में 18 लाख से अधिक कीमत का लोहा था लोड

डंका न्यूज डेस्क
दुर्ग। जिले में ट्रक चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है। जिले में एक महीने के अंदर ट्रक चोरी की चौथी घटना हुई है।देर रात खुर्सीपार थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र से 12 चक्का ट्रक चोरी हो गया। ट्रक में 18 लाख से अधिक कीमत का लोहा लोड था। अब पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।

कबीर नगर निवासी राजकुमार चौधरी अपना खुद का 12 चक्का ट्रक सीजी 07 एई 5534 चलाता है। उसने 9 अप्रैल को रायपुर से अकोला महाराष्ट्र के लिए भाड़ा लिया था। राजकुमार ने 9 अप्रैल को रायपुर स्थित श्रीराम रोलिंग मिल यूनिट तीन से 25.40 टन लोहे का पाइप लोड किया था। लोड किए गए लोहे की कीमत 18.84 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद उसने ट्रांसपोर्टर से 17 हजार रुपए एडवांस लिया और फिर ट्रक लेकर अकोला जाने के लिए निकला था।

रायपुर से आने के बाद ट्रक मालिक ने गाड़ी को इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ा कर दिया और अपने घर चला गया। ट्रांसपोर्टर के पूछने पर उसने गाड़ी रास्ते में होने की बात कही और गाड़ी लेकर दो दिन 9-10 अप्रैल तक घर में ही रहा। इस बीच 10-11 अप्रैल की दरमियानी रात करीब एक बजे के करीब कोई उसका ट्रक चोरी कर ले गया।

पुलिस कर रही ट्रक की तलाश

ट्रक चोरी हो जाने के बाद राजकुमार ने इसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी। जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट खुर्सीपार थाने पहुंचा। इसके बाद ट्रक मालिक राजकुमार ने खुर्सीपार थाने में ट्रक चोरी हो जाने की शिकायत की। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है।

छत्तीसगढ़ की सीमा से बाहर नहीं गया ट्रक

खुर्सीपार पुलिस सीसीटीवी कैमरा चेक करते हुए आगे बढ़ रही है। जांच में पता चला कि अभी ट्रक छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में ही है। ट्रक को सबसे पहले 10 अप्रैल की रात 1.45 बजे रुकमणी इंडस्ट्रियल एरिया धर्मकाटा के पास देखा गया था। इसके बाद आरोपी ट्रक लेकर फिर से यू टर्न लेकर रिटर्न डभरापारा की तरफ गए। गुरुनानक स्टील्स चौक के पास 2 बजे के आस-पास बजे पुलिस ने ट्रक को सीसीटीवी कैमरे में देखा है। यहां दो मुख्य रास्ते निकलते हैं, जिसमें एक रायपुर और दूसरा दुर्ग की ओर जाता है। पुलिस की टीम यहां से दो हिस्सों में बंट गई है। एक टीम रायपुर की तरफ बढ़ी है और दूसरी टीम दुर्ग की तरफ ट्रक खोजते हुए निकली है। पुलिस का कहना है कि वह ट्रक को जल्द ही खोज लेगी।

एक महीने में चौथी चोरी

एक महीने में दुर्ग जिले में ट्रक चोरी की ये चौथी घटना है। सबसे पहले भिलाई तीन थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी हुआ था। इसके बाद भट्ठी थाना क्षेत्र और फिर कुम्हारी से चोरी हुआ था। पुलिस ने तीनों चोरी गए ट्रकों को खोज लिया है। इस ट्रक को भी पुलिस जल्द ही खोज लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *