निजी विद्यालयों का औचक निरिक्षण जारी, अनियमितता पाए जाने पर चार को नोटिस


रायपुर। आज जिला शिक्षा कार्यालय, रायपुर के 05 एवं विकासखण्ड स्तर के 04 दलों द्वारा अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में दल ने बच्चों द्वारा स्कूलों में उपयोग किये जाने वाले गणवेश, पुस्तक, काॅपी की खरीदी किस प्रकार की जाती है, इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

RTE के तहत प्रवेशित बच्चों का जाना हाल
निरिक्षण के दौरान शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार पढ़ रहे बच्चे भौतिक रूप से उपस्थित हो रहे हैं या नहीं, इसका भी भौतिक सत्यापन किया गया। औचक निरीक्षण में निरीक्षण दलों द्वारा यह भी परीक्षण किया गया की स्कूल द्वारा निर्धारित शुल्क, फीस नियामक समिति द्वारा अनुमोदित है या नहीं, फीस वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक तो नहीं हुई है। इसकी भी जांच की गई ।
इसके अलावा स्कूलों में अग्निशमन यंत्र, पेय जल, शौचालयों की साफ-सफाई, अध्यापन कक्ष की व्यवस्था, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, बच्चो के (कोविड-19) टीकाकरण का भी निरीक्षण किया गया ।

इन स्कूलों को जारी किया गया नोटिस
​निजी स्कूलों के निरीक्षण में नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर में कुछ शिक्षक अप्रशिक्षित पाए गए एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नजर नहीं आयी, अल्फा पब्लिक स्कूल में पेयजल व्यवस्था नहीं है, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा में शिक्षक की कमी पाई गई तथा मान्यता संबंधी एवं अन्य दस्तावेज निरीक्षण अधिकारियो का उपलब्ध नहीं कराया गया। ​इन सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है।
​उधर ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल विधान सभा रोड में सकारात्मक पहल पाई गई। यहां जिन छात्र/छात्रा के पिता (कोविड-19 ) करोना के कारण या अन्य कारण से दिवंगत हुए हैं, उन बच्चो को 100 प्रतिशत या 50 प्रतिशत की छूट प्रादन की गई है।

निरीक्षण दलों द्वारा आज कुल 08 निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें नवकार पब्लिक स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टिकरापारा, भारतमाता स्कूल टाटीबंध, भारतमाता स्कूल टाटीबंध, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, विधान सभा रोड, आर.के.सारडा विद्या मंदिर, सडडू, आदर्श विद्यालय मोवा, रायपुर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *