डंका न्यूज डेस्क
खैरागढ़। कल शाम को 5 बजे प्रचार – प्रसार थमने के बाद कांग्रेस, भाजपा और जनता जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी घर – घर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए निकल गए। वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव जिला निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है और मत पेटियों को लेकर मतदान रवाना 291 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए जहां सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में पेयजल व्यवस्था के साथ ही हर मतदान केंद्रों में एक मेडिकल टीम को रहने के निर्देश दिए है ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो।
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आधी आबादी यानी महिलाओं का वोट निर्णायक साबित होगा क्योंकि यहां 1 लाख 5 हजार 250 महिला मतदाता हैं और 1 लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता हैं। यानी कि दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी है। कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 हैं इनमें 80 वर्ष से अधिक 1612 और नए मतदाता 3752 हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1011 और सर्विस वोटर 89 शामिल हैं। महिला मतदाताओं के लिए संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी महिलाएं रहेंगी। इसके साथ ही आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए है यहां अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी मतदान केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, छाया, व्हीलचेयर, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था रहेगी, इसके साथ ही हर मतदान केंद्रों में एक मेडिकल टीम मतदान खत्म होने की मौजूद रहेगी। दो से अधिक मतदान केंद्रों वाले भवनों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची बीएलओ के पास उपलब्ध रहेगी। छुईखदान, खैरागढ़ और गंडई के स्वास्थ्य केंद्रों को इमरजेंसी मेडिकल सुविधा के लिए तैयार किया गया है। पैरामेडिकल मोबाइल स्टाफ भी पूरे क्षेत्र में आवश्यक दवाइयों के साथ तैनात रहेगा। जिला निर्वाचन आयोग ने आज सुबह 291 मतदान केंद्रों मतदान करने जा रहे दलों को पेटियां देकर रवाना किया।
291 मतदान केंद्रों की स्थिति इस प्रकार हैं
मतदान केंद्र – 283
सहायक मतदान केंद्र – 8
अतिसंवेदनशील केंद्र – 53
संवेदनशील केंद्र – 11
राजनैतिक संवेदनशील- 86
सामान्य मतदान केंद्र – 133
खैरागढ़ के 291 मतदान केंद्रों में कल सुबह 7 से 5 बजे तक होगी वोटिंग
