रायपुर । पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में हुई भारी भरकम बढ़ोतरी के खिलाफ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आज शाम धरना स्थल में कांग्रेस जनों ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका ।
कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है गैस के मूल्य एक महीने में ₹100 बढ़ गए ऐसा, लगता है सरकार गैस टंकी में आग लगा रही है । पेट्रोल डीजल के मूल्य कच्चे तेल के मूल्य की तुलना में आसमान छू रहे 18 रुपए लीटर में तैयार होने वाला पेट्रोल डीजल 83 रुपए लीटर बिक रहा है ,मोदी सरकार टैक्स के नाम पर हर आदमी को लूट रही है ।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से सर्वश्री जागेश्वर राजपूत, राजू नायक, मोहम्मद सिद्दीक, पुरुषोत्तम शर्मा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्रांत शिर्के, वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश साहू, राजेश यदु, जावेद दद्दा, श्रीमती गंगा यादव ,श्रीमती ममता राय ,नागेंद्र वोरा, महेश सोनी, सुरेश बाफना, सुरेश अग्रवाल, राजा भट्टर, उमेश गुप्ता, अतुल रघुवंशी, मुकुंद पंचाल, वार्ड महिला अध्यक्ष सुषमा ध्रुव, गुड्डू साहू ,महावीर देवांगन, राजेश त्रिवेदी, राजा खान ,भूपेंद्र साहू, सीमांत दीक्षित, धवल तिवारी, आवेश खान ,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अविनाश शिर्के , शेख इमरान सहित कांग्रेस जन शामिल थे ।
