16 दिसंबर की तारीख पाकिस्तान के इतिहास का वह पन्ना की तरह है, जिसे वह कभी पलटना नहीं चाहता है। भारत 1971 के जीत का जश्न मना रहा है, तो पाकिस्तान बांग्लादेश को खोने के गम में डूबा है। ट्विटर पर भारतीय पाकिस्तान के बंदी बनाए गए 93 हजार सैनिकों का जिक्र गर्व से कर रहे हैं। ट्विटर पर 93 हजार टॉप ट्रेंड में है। वहीं पत्रकार नायला इनायत ने इस मौके पर पाकिस्तान के जख्म को हरा कर दिया है।
उन्होंने पाकिस्तान के क्रांतिकारी शायर हबीब जलीब का यह विडियो शेयर किया है, जिसमें वह वहां के हुक्मरानों को बांग्लादेश को भूलकर कश्मीर की रट लगाने को लेकर कोस रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश में हार के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष युद्ध छेड़ दिया। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकियों को भेजता है लेकिन भारत के जांबाजों से लगातार उसे शिकस्त मिलती रहती है। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
विजय दिवस पर जहां है वहीं भारतीय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को भारत से दूर रहने की सीख दे रहे हैं।
पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक। इस ट्वीट को देख लीजिए।
पाकिस्तान की सेना ने भारत के सामने यूं किया था सरेंडर। दुर्गेश चौहान नाम एक यूजर ने लिखा कि भारत ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को धूल चला दी थी।
भारतीय सेना की हॉबी भी जान लीजिए। जीत ही एकमात्र लक्ष्य।