रायपुर। भारत रत्न स्वर कोकिला स्व. लता मंंगेशकर की पुण्य स्मृति में नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में रायपुर सिंगिंग आइडल 2022 का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि स्थानीय गायन प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें प्रथम चरण के ऑडिशन में 150 से अधिक संगीत की प्रतिभाओं ने नगर निगम मुख्यालय में भाग लिया । जिसमें 4 साल के बालक सहित 80 वर्ष के सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने भी अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया।
श्री तिवारी ने कहा कि रायपुर में अनेक ऐसी प्रतिभाएं है जिनको अपनी जीवन में गायन के प्रति समर्पण सहित रूचि है, वे गाना चाहते हंै किंतु उन्हें निखरने के लिए जिस प्लेटफार्म की जरूरत होती है वह उन्हें अब तक नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए नगर निगम संस्कृति विभाग ने महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में ऐसी संगीत प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। प्रथम चरण की ऑडिशन में रायपुर की संगीत प्रतिभाओं का उत्साह देखने योग्य था। दूसरे चरण का ऑडिशन नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन के चतुर्थ तल स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में 23 एवं 24 अपै्रल को होगा। श्री तिवारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति गायन में रूचि रखता है, वह इस स्पर्धा में भाग ले सकता है। चुने हुए प्रतिभागियों को 1 मई को रायपुर सिंगिंग आइडल 2022 के फाइनल में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। फाइनल स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढातालाब परिसर में संध्या 6 बजे से होगा।
रायपुर नगर निगम आयोजित कर रहा है रायपुर सिंगिंग आइडल 2022
