अंबागढ़ चौकी। अंबागढ़ चौकी कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा के साथ प्रधान पाठक के द्वारा किए जा रहे आपत्तिजनक, चारित्रिक अमानवीय कृत्यों के मामले में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने आधी रात एफआईआर दर्ज कर आज तड़के आरोपी शिक्षक को संगीन मामलों के तहत हिरासत में ले लिया है इधर इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा ने स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक के द्वारा लगातार किए जा रहे अमानवीय व अश्लील कृत्यों की जानकारी अपने माता पिता को दी जिसके बाद आरोपी प्रधान पाठक होल्कर सलामे के खिलाफ बुधवार रात शिकायत दर्ज कराया गया बिना देर करते हुए बालिका से जुड़े इस गंभीर प्रकरण में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस ने हरिभूमि को बताया की धारा 376/ 2 एन, 376/ 3,506, 46 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है बताया गया कि आज सुबह आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की है इसी बीच आज शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। मामला एक माह तक दबा रहा। लगातार छात्रा के साथ अध्यापन के दौरान प्रधान पाठक के द्वारा किए जा रहे बैड टच व अन्य हरकतों से परेशान बालिका ने पूरी घटना की जानकारी अपने माता-पिता से पहले कन्या शिक्षा परिसर की वार्डन को दी थी परंतु वार्डन चित्रलेखा मेश्राम एक माह से इस संगीन मामले को दबाए रखी। जिसके बाद छात्रा ने अपने ऊपर हो रहे घातक असहनीय वारदात की गाथा परिजनों को बताई। वार्डन पर कार्रवाई तय नहीं प्रधान पाठक के द्वारा लगातार बच्ची के साथ किये जा रहे अमानवीय हरकतों तथा पाक्सो एक्ट के तहत जुड़े इस घटना की संपूर्ण जानकारी होने के बावजूद कन्या शिक्षा परिसर की वार्डन इस मामले को दबाए रखा। जिस पर आदिम जाति कल्याण विभाग अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाया है। इधर जानकारों की मानें तो नाबालिग बच्ची से जुड़े मामला को दबाने वालों पर भी पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई बनती है। कन्याओं के लिए आरक्षित संस्था में पुरुषों की तैनाती विडंबना है कि कन्याओं के लिए आरक्षित मॉडल स्कूल कन्या शिक्षा परिसर संस्था में पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । यही कारण है कि लंबे समय से पदस्थ प्रधान पाठक बेटी की उम्र कि मासूम छात्रा के साथ अमानवीय तथा अश्लील हरकत अध्यापन के दौरान करते रहा। मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है पूरे प्रकरण की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है।
छात्रा के साथ अमानवीय कृत्य, प्रधान पाठक पुलिस हिरासत में
