रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुआ। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 38 हजार 184 है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई है।
सोमवार को 5 जिले बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर में में एक – एक और बलरामपुर जिले में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और शेष 23 जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं आया। प्रदेश में सोमवार को 14 जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया राज्य में सोमवार को 4 हजार 833 मरीजों की कोरोना जांच की गई।