वन अमला द्वारा अवैध परिवहन तथा खुदाई में लिप्त मोटर सायकल एवं ट्रेक्टर जप्त

धमतरी। वन विभाग द्वारा वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण तथा अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस तारतम्य में वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय के नेतृत्व में वनमण्डलाधिकारी और अन्य वन अधिकारियों ने धमतरी वनमण्डल के अंतर्गत आज सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक जंगल में विभिन्न बीटों का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर दल द्वारा बीटों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्ष क्रमांक 170 में जंगल के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही वनमण्डलाधिकारी द्वारा अवैध कृत्य में लिप्त मोटर सायकिल सीडी डीलक्स सीजी 05-एल 4832 को जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। बताया गया है कि मोटर सायकिल के राजसात की कार्यवाही जारी है। इसी तरह वन परिक्षेत्र दक्षिण सिंगपुर के कमईपुर बीट में कक्ष क्रमांक 70 में रेत भरते हुए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 एसवी 2309 को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *