रायपुर. मौदहापारा थाना पुलिस ने 3 चाकूबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने बीते दिनों मामूली विवाद में एक युवक को चाकू गोदकर घायल कर दिए थे. आरोपियों को आज गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. मामले का विवरण दिनांक 26 अप्रैल को प्रार्थी संतोष कुमार बघेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की 25 अप्रैल की रात्रि रामसागर पारा में आरोपी महेश्वर दास मानिकपुरी उर्फ जस्सू, अनिल साहू एवं तुषार सारथी उर्फ मोंटू के द्वारा विवाद करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए चाकू से वार किया जिससे की प्रार्थी घायल हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की गई। मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया, मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग बटन चाकू आरोपी तुषार सारथी से बरामद किया गया। तीनों आरोपियों महेश्वर दास मानिकपुरी पिता प्रमोद दास आयु 20 वर्ष निवासी भाटागांव, तुषार सारथी पिता संतोष लाल आयु 20 वर्ष निवासी मांगड़ा पारा एवं अनिल साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू आयु 21 वर्ष निवासी तेलघानी नाका को आज विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम 1.महेश्वर दास मानिकपुरी पिता प्रमोद दास आयु 20 वर्ष निवासी भाटागांव, 2. तुषार सारथी पिता संतोष लाल आयु 20 वर्ष निवासी मांगड़ापारा 3.अनिल साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू आयु 21 वर्ष निवासी तेलघानी नाका