रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पुराने सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में विकसित करने के लिये कन्हैया अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से मांग की है। कन्हैया अग्रवाल ने माधवराव सप्रे शाला बुढ़ापारा, महाराणाप्रताप स्कूल नयापारा, शासकीय उ. मा. शाला मठपुरैना, नंदकुमार दानी स्कूल अमीनपारा को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए पत्र सौंपा है।
कन्हैया अग्रवाल ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे स्वामी आत्मानंद स्कूल मिसाल पेश कर रहे हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत पुराने सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रुप में विकसित करने की आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को सस्ती व अच्छी शिक्षा मिल सके।
गौरतलब है प्रदेश में सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में विकसित किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्राईवेट स्कूलों की तरह बेहतर सुविधाएं व शिक्षा बच्चों को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी स्कूलों को हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल के रुप में विकसित किया जा रहा है।