भिलाई,30 अप्रैल 2022। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, जुनवानी, भिलाई में बुधवार को ऊर्जा-दफार्माउत्सवका आयोजन किया गया | समारोह का शुभारंभ फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. ए. के. झा और कॉलेज की प्राचार्य डॉ. स्वर्णाली दास पॉल ने माँ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलित कर किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ. ए. के. झा ने कहा कि पढाई के साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी बहुत महत्वपूर्ण है | इस आयोजन में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम अच्छी उपस्थिति और एवं सौम्य आचरण का प्रदर्शन किया है जिसमे सर्वोच्च परिणाम के लिए बी फार्मेसी पंचम सेमेस्टर से भावेश साहू, चतुर्थ सेमेस्टर से प्रियंकासाहाएवं डी फार्मेसी द्वितीय वर्ष से आर्यमान सिंह राजपूत , उच्च उपस्थिति के लिए बी फार्मेसी से भेपेंद्र और डी फार्मेसी से मूलचंद एवं सौम्य आचरण के लिए बी फार्मेसी से कुसुम धनकर और डी फार्मेसी से नवीन सिंह | इस आयोजन में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, प्रहसन के साथ ही प्रतिभागियों ने अन्य विधाओं पर बेहतरीन प्रस्तुति दी | साथ ही इस अवसर पर कई प्रतियोगिता जैसे वॉल डेकोरेशन, सलाद डेकोरेशन, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में दीपशिखा निर्मलकर , सलाद प्रतियोगिता में चंचल साहू, मेंहदी प्रतियोगिता में सुदेशना भौमिक, वाल डेकोरेशन में नवीन , तारिक , प्रिंस , क्षमता और भावना, केक मेकिंग प्रतियोगिता में क्षमता राठौर प्रथम रहे। विजेता प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया | कर्यक्रम की अंतिम कड़ी में कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्वर्णाली दास पॉल ने विद्यार्थियों का उत्त्साह बढ़ाते हुए अतिथियों का धन्यवाद किया साथ ही विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि जिस उत्साह और जोश में आपने इस कार्यक्रम का आनंद लिया उसी जोश और उत्साह के साथ पढाई करें जिससे परिणाम आशापूर्ण हों | इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण डॉ. राजेश चौधरी, अंशुल राम, मालती साव, आकांक्षा भंडारकर, प्रतिभा साहू, उमेश कुमार, सिमरन कुकरेजा, योगेंद्र कुमार, सिद्धार्थ साहू, दीपिका साहू, लक्ष्मी राव, झाकेश्वर प्रसाद, महेंद्र वर्मा, उमाशंकर निर्मलकर सहित विद्यार्थीगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।