ऐसा जाबांज बाइकर नहीं देखा होगा, पिछली सीट पर बैठ 111 किमी चला कर दिया हैरान

जबलपुर
सेना के डेयरडेविल्स टीम ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। टीम के एक जवान ने बुलेट के टेल लाइट पर बैठ कर 111 किलोमीटर बाइक चलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान मैदान में मौजूद लोग दांतों तले उंगली दबा कर देखते रहे। जवान ने जब रेकॉर्ड बना लिया तो मैदान में मौजूद लोगों ने सैल्यूट किया है। साथ ही अपने करतब से सभी का दिल जीत लिया है।

दरअसल, बुधवार को कोर ऑफ सिग्नल की डेयरडेविल्स टीम ने बाइक की टेल लाइट पर बैठकर सबसे लंबी दूरी तय करने का प्रदर्शन शुरू किया था। लांस नायक मिशाल गजानन बबनराव ने यह स्टंट किया है। सुबह सेना के वरिष्ठ अधिकारी और हाईकोर्ट के जज की उपस्थिति में लांस नायक विशाल गजानन बाबूराव ने बाइक की टेल लाइट में बैठकर बाइक चलाना प्रारंभ किया था।

टेल लाइट पर बैठ हैंडल किया कंट्रोल
लांस नायक ने बाइक के हैंडल को पकड़े बिना सिर्फ टेल लाइट पर बैठकर उन्होंने बाइक को कंट्रोल किया है और मैदान के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने 2 घंटे 27 मिनट और 56 सेकंड तक बाइक चलाई है। इस दौरान 111 किलोमीटर की दूरी तय करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी हाईकोर्ट के जज और अन्य गणमान्य लोगों ने इस विश्व रिकॉर्ड को दर्ज किया और सर्टिफिकेट जारी किया है।

सेना जल्द ही इस विश्व रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज करने के लिए भेजेगी। इसके पूर्व विश्व में किसी ने भी बाइक की टेल लाइट के पीछे बैठकर इस तरह का रेकॉर्ड नहीं बनाया है। इसलिए यह अपनी तरह का अनूठा विश्व रेकॉर्ड होगा। डेयरडेविल्स इसके पहले भी बाइक पर स्टंट के कई विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं।

रेकॉर्ड बनाने के बाद लांस नायक विशाल गजानंद बबन राव ने कहा कि दो साल की मेहनत का यह कमाल है। साथ ही ये सब कुछ टीम सपोर्ट की वजह से हुआ है। साथ ही माता-पिता का आशीर्वाद भी रहा है। गजानंद बबन राव ने कहा कि हमने 100 किलोमीटर का लक्ष्य रखा था लेकिन 111 तक चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *