रायपुर/03 मई 2022 राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के 13वे स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बंगाल, हरियाणा, उड़ीसा,उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश एवं समस्त राज्यो में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि ब्लड डोनेशन के पूर्व भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ के संस्थापक विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में छतीसगढ़ प्रभारी चरण शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की सोनाली शर्मा के उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी की अध्यक्षता में ब्लड डोनेट केम्प किया कर पूरे राज्य से 15244 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया।
रायपुर राजधानी में बिलासा ब्लड बैंक शंकरनगर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन विप्र फाउंडेशन रायपुर शहर शाखा अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा द्वारा किया गया। इस रक्त शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मनीष शर्मा (IPS) को समाज की ओर से सम्मानित किया गया।