नेपाल-भारत साहित्य सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साहित्यकार आदित्य प्रताप को मिला सम्मान

रायपुर। काठमांडू, नेपाल के आनंद पशुपति भवन में नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव 29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित किया गया। पूरे भारत से साहित्यिक, सामाजिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों की सहभागिता रही जिनमें रायपुर के आदित्य प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। वह वर्तमान में वे रायपुर रेलवे में इंजीनियर होने के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नए सोपान तय कर रहे है तथा रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविविद्यालय से पीएचडी भी कर रहे है। इस द्वितीय नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव के संयोजक नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार राधेश्याम लेकाली तथा भारत के संयोजक विजय पंडित (मेरठ ) रहे। नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव के मुख्य अतिथि ललित कला प्रज्ञा प्रतिष्ठान, काठमाण्डू के कुलपति के.के. कर्माचार्य रहे। इस तीन दिवसीय साहित्य सम्मेलन में नेपाल के साथ भारत के साहित्य पर चर्चा, परिचर्चा, काव्यपाठ, लघुकथा, पुस्तक लोकार्पण, अंतररास्ट्रीय साहित्य पर समीक्षा, शब्दकोश, साहित्यकारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेपाल भ्रमण के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस साहित्य महोत्सव का सामूहिक आयोजन मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल मेरठ, क्रांतिधरा साहित्य अकादमी तथा ग्रीन केयर सोसाइटी हाऊस मेरठ के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *