भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में पढ़ाई करने आए छात्र ने चूहों को मारने के लिए मिक्चर में चूहों के मारने की दवाई मिलाकर रखी थी.धोखे से उस छात्र ने खुद ही वह मिक्चर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था छात्र
स्मृति नगर पुलिस प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि बालोद जिले के कजराबांधा का रहने वाले छात्र पुरंजन कुमार साहू ने 2 मई को धोखे से मिक्चर में मिलाकर रखा चूहे मारने की दवा को खुद ही खा लिया. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .पुरंजन साहू भिलाई के कोहका क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. वह कुरुद स्थित अग्रसेन आईटीआई में कोपा का प्रथम वर्ष का छात्र था.
मिक्चर में दवाई चूहे को मारने के लिए रखा था
पुलिस के मुताबिक, पुरंजन जिस मकान में रहता था वहां चूहे अधिक थे. इससे परेशान होकर मृतक पुरंजन खुद बाजार से चूहों को मारने के लिए चूहामार दवा लाया था. उसने नमकीन के साथ दवा को मिला कर रखा था और कुछ नमकीन अलग रख दिया था. मृतक पुरंजन को भूख लगने पर उसने पैकेट से नमकीन निकाला और खा गया.
वह यह भूल गया था कि जिस पैकेट का सेवन किया था उस नमकीन में भी उसने चूहामार दवा मिलाई है. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने तो उसने अपने दोस्त को फोन करके बताया. उसका दोस्त तुरंत उसके कमरे पहुंचा और उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी पहुंचा. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.