रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। बाइक सवार तीन युवकों ने कैशियर के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर घटना को अंजाम दिया है। वारदात से सहमे प्रॉपर्टी डीलर ने तुरंत इसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चूना भट्टी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवकों ने कैशियर से धक्कामुक्की कर रुपयों से भरा बैग लूट लिए। वहीं मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बैग में करीब 10 लाख रुपए था।