सीतापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के दौरान सीतापुर विकासखंड के ग्राम मंगरैलगढ़ पहुंचे। यहां उन्होने मंगरेलगढ़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय पहुंचे, यहां उन्होने अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने गुलमोहर का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने स्कूल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलैरगढ़ मे जन-चौपाल लगाकर किसानों से पूछा कि किस-किस का ऋण माफ हुआ है, तो किसानों ने एक स्वर में बताया कि हम सभी का ऋण माफ हुआ है। इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ़ किया है। किसानों को राजीव गांधी किसान योजना का सतत लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से कहा कि आप सभी को शासकीय योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।