रायपुर। महावीर जिनालय के ट्रस्टी धर्मराज बेगानी एवं स्थानीय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विवेक डागा ने बताया कि दिनांक 13 मई को भगवान महावीर जिनालय न्यू राजेंद्र नगर में 30वांं ध्वजारोहण किया गया।
साध्वी मनोहर श्री जी की शिष्या साध्वी सुभद्रा श्री जी की उपस्थिति में अष्ट कारी पूजा की गई। ध्वजा चढ़ाने के उपरांत शांतिकलश आरती की। महोत्सव में उपस्थित सभी भक्तों के लिए नवकारसी की व्यवस्था बेगानी परिवार द्वारा की गई थी।
महावीर जिनालय के कायमी ध्वजा के लाभार्थी हंसराज बेगानी ने बताया कि मेघराज बेगानी द्वारा इस मंदिर की स्थापना 30 वर्ष पूर्व की गई थी। विगत 30 वर्षों से बेगानी परिवार द्वारा यह मंदिर संचालित किया जा रहा है। मंदिर में ध्वजा का बड़ा धार्मिक महत्व होता है। मान्यता है कि यदि आते जाते दूर से मंदिर के शिखर पर लहराते ध्वजा को नमो जिननम कहकर प्रणाम किया जाए तो वह प्रणाम परमात्मा तक पहुंच जाता है एवं मंदिर दर्शन जितना लाभ मिलता है।