महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग – 53 पर स्थित पटेवा में कार से 93 और सांकरा में बाइक से चार किलो गांजा पुलिस ने बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। दो आरोपी झारबंध ओडिशा व दो जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं। क्षेत्र में गांजा की तस्करी एक बार फिर बढ़ रही है।
पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि 13 मई सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि झलप पिथौरा की ओर से दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक सीजी 6 बी 3475 में गांजा तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने एनएच-53 पटेवा पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद कार काे पटेवा की ओर टीम ने आते देखा और कार को रुकवाया। चालक सीट पर ग्राम तोरला थाना झारबंध ओडिशा निवासी सत्यानंद बेहरा पिता पूर्णचंद बेहरा(27) व बगल वाले सीट पर विकास जगत पिता सोनाराम जगत(19) बैठा था, जिसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा।
इसके बाद टीम ने कार के डिक्की की तलाशी ली, तो अलग-अलग बोरियों से 93 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा की कीमत 9,24,000 व परिवहन में प्रयुक्त कार की कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में एएसआई बलराम साहू, दरबारी राम तारम, आरक्षक सुनील चन्द्रवंशी, तिलक साहू, अनिल बंजारे, सद्दाम सूरज कुर्रे शामिल थे।
बाइक सवार तस्कर को सांकरा पुलिस ने पकड़ा
सांकरा पुलिस ने परसवानी ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दुरपा वार्ड नं 15 थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा निवासी मुकेश श्रीवास पिता लक्ष्मी प्रसाद (23) व फोकट पारा वार्ड नं 14 शिवरीनारायण निवासी सुखीराम केंवट पिता भागीरथी केंवट (19) के पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है।
ये लोग ओडिशा से गांजा लेकर शिवरीनारायण की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार 12 मई को परसवानी ओवरब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ओडिशा की ओर से दोनों तस्कर बाइक से आ रहे थे। 80 हजार का गांजा जब्त किया ।