रायपुर। पुलिस और नारकोटिक्स सेल के द्वारा नशे के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की गई है। एमपी नारकोटिक्स सेल के इनपुट पर उरला थाना क्षेत्र से गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से 480 किलो गांजे से भरा ट्रक पुलिस द्वारा घेराबंदी कर ज़ब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं। तस्करों से पूछताछ के बाद मिले क्लू के साथ एमपी नारकोटिक्स सेल और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम अब उड़ीसा के लिए रवाना हो गयी है। ट्रक समेत जब्त गांजे की कीमत करीब 29 लाख रुपए आंकी गयी है। आरोपियों के विरुद्ध उरला थाना में नारकोटिक्स एक्ट के तहत IPC की धारा 20(बी) के आधार पर अपराध दर्ज कर दिया गया है।