डंका न्यूज डेस्क
रायपुर. राजधानी रायपुर में आज जमकर बारिश हुई है. कई इलाके में बिजली गुल हुई. तेज हवाओं से पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गई व बैनर पोस्टर फटे. भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्ध नौतपा की शुरुआत ही आंधी-पानी से हुई है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार को अंधड़ उठा है. वहीं पेण्ड्रा रोड में तेज बरसात रिकॉर्ड की गई है. नौतपा की शुरुआत बुधवार को हुई. पहले दिन ही कोण्डागांव, मनोरा, भैयाथान, कुनकुरी, जशपुर, तपकरा, दुलदुला, उदयपुर, रामानुजनगर, ओड़गी, लखनपुर और बस्तर क्षेत्रों में एक से चार मिलीमीटर तक बरसात दर्ज हुई.
मौसम विभाग ने बताया है कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर आन्ध्र प्रदेश तक स्थित है. इसकी वजह से 26 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है.