डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजधानी के चार थानेदारों का तबादला आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के हवाले से आज जारी हुआ है। योगिता बाली खापर्डे डीडीनगर से राजेन्द्रनगर,कुमार गौरव साहू खम्हारडीह से डीडीनगर,विजय यादव अजाक से खम्हारडीह व कृष्णचंद्र सिदार को यातायात से अजाक का प्रभारी बनाया गया
