मिलावटी शहद पर सरकार सख्त, चाइनीज शुगर सिरप के आयात पर रोक की तैयारी

नई दिल्ली
पिछले दिनों मिलावटी शहद का मामला सामने आया था जिसके लपेटे में कई ब्रैंड आए थे। यह मामला उजागर होने के बाद CSE ने क्वॉलिटी टेस्ट किया था। इस टेस्ट में 13 में केवल 3 ब्रैंड- सफोला, मार्कफेडसोहना और नेचर नेक्टर एनएमआर टेस्ट में पास हुए थे। अब सरकार चीन से चाइनीज सिरप के आयात पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।

इस विवाद को लेकर MSME और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि मिलावटी शहद को ध्यान में रखते हुए चाइनीज शुगर के आयात पर रोक का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा आयात पर शुल्क बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि बाजार में खुलेआम मिलावटी शहद बिक रहा है। ज्यादातर Fructose Syrup का आयात चीन से होता है। कई तरह की टेस्टिंग के बावजूद मिलावटी होने का पता चलना कठिन है। ऐसे में चीन से आयात रोकने के उपायों पर विचार किया जा रहा है।

Centre for Science and Environment (CSE) की महानिदेशक सुनीता नारायण ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि भारतीय बाजारों में बिक रहे शहद के लगभग सभी ब्रांडों में जबरदस्त तरीके से () की मिलावट हो रही है। इसी संगठन ने वर्ष 2003 और 2006 के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक में कीटनाशक की उपस्थिति का खुलासा किया था।मिलावटी शहद का मामला उजागर होने के बाद Centre for Science and Environment (CSE)ने क्वॉलिटी टेस्ट किया था। इस टेस्ट में 13 में केवल 3 ब्रैंड- सफोला, मार्कफेडसोहना और नेचर नेक्टर एनएमआर टेस्ट में पास हुए।

उनका कहना है कि शहद के शुद्धता की जांच के लिए तय भारतीय मानकों के जरिए मिलावट को नहीं पकड़ा जा सकता, क्योंकि चीन की कंपनियां ऐसे शुगर सिरप तैयार कर रही हैं जो भारतीय जांच मानकों को आसानी से खरे उतरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *