रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 13 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसमें कोरबा, जशपुर, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, बालौद, धमतरी गरियाबंद, रायपुर के लिए अलर्ट जारी हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा काचक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से बांग्लादेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में कल दिनांक 31 मई को अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।
राजधानी सहित इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
