रायपुर। थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत डी.के.एस अस्पताल के पीछे मोतीबाग तिराहा के पास आरोपी अजय सिंह श्याम पिता नवल सिंह उम्र 25 साल निवासी रामेश्वर नगर, भनपुरी थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी अजय सिंह श्याम द्वारा घटना करने के उद्देश्य से चाकू लेकर घूमना बताया गया।
गोलाबाजार थाना क्षेत्र में चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार
