निजी चैनल का एडवरटाइजिंग मार्केटिंग मैनेजर बताकर 76 लाख रुपये की ठगी

रायपुर। एक निजी चैनल के एडवरटाइजिंग मार्केटिंग मैनेजर बताकर 76 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपित अनिल नायर एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। यह ठगी का दूसरा मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी पदम जैन से जुलाई 2019 में अनिल नायर खुद को एक न्यूज चैनल का एडवरटाइजिंग मार्केटिंग मैनेजर बताया। अनिल एडवरटाइजिंग में पैसा लगाने से 15 फीसद कमीशन, प्राफिट और जीएसटी जैसे फायदे का लालच दिया। फर्जी दस्तावेज भी दिखाए ताकि कारोबारी को उस पर विश्वास हो जाए। उन फर्जी दस्तावेज को कारोबारी से 76 लाख लेकर अनिल ने सौंप दिया। बाद में कारोबारी को पता चला कि आरोपित न्यूज चैनल से जुड़ा हुआ नहीं है। दस्तावेज भी फर्जी हैं। तो उसने रुपये वापस देने की मांग की। अनिल ने 30 लाख रुपये दे दिए और बाकि की रकम लौटाने से इंकार कर दिया। पहले भी हो चुका है गिरफ्तार इस मामले में आरोपी अनिल नायर कुछ महीने पहले भी धोखाधड़ी के ऐसे ही मामले में गिरफ्तार हो चुका है । रायपुर शहर के रियल एस्टेट कारोबारी उधम सिंह गरचा ने पुलिस को बताया था कि अनिल ने न्यूज चैनल में पैसा लगाने के नाम पर उधम सिंह गरजा से भी 1 करोड़ रुपए लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *