बैंक का कैशियर साढ़े पांंच करोड़ गबन कर हुआ फरार, संस्था प्रबंधक ने दर्ज कराया अपराध


रायपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक का मुख्य कैशियर साढ़े पांच करोड़ से अधिक का गबन कर फरार हो गया है। कैशियर ने नकदी को सिक्को की संख्या मे बढ़ा कर गलत प्रविष्टि कर गबन किया गया है। जांच के बाद संस्था प्रबंधक ने अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करवाया है।

दरअसल ये पूरा मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रियदर्शनी नगर शाखा रिंग रोड का है। यहां के संस्था प्रबंधक सरोज कुमार टोप्पो(49) ने मुख्य कैशियर किशन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि किशन बघेल 31 अगस्त 2017 से बैंक में मुख्य कैशियर के पद पर पदस्थ है। किशन बघेल ने षड्यंत्र पूर्वक गलत तरीके से शाखा की नकदी को कपटपूर्ण तरीके से सिक्को की संख्या में बढ़ा कर 5 करोड़ 59 लाख अडसठ हजार दो सौ उनसठ रुपये का गबन किया है। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि 24 मार्च को नकदी शेष राशि 4 करोड़ 80 लाख अट्ठावन हजार नौ सौ अट्ठासी रुपये थे जिसे 25 मार्च को बढ़ा कर 6 करोड़ 23 लाख 10 हजार 6 सौ तिरसठ बना दिया। जबकि सिक्को के रूप में 24 मार्च की स्थिति में तीन करोड़ छियालीस लाख उनसठ हजार तीन सौ अड़तालीस रुपये थे जिसे एक ही दिन में 25 मार्च को पांच करोड़ इकसठ लाख दस हजार तीन सौ तैतीस कर दिया। इस प्रकार एक ही दिन में दो करोड़ 14 लाख पचास हजार नौ सौ पंचानवे रूपये की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह की गड़बड़ियां कर गबन कैशियर द्वारा की गई है।

ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि कैशियर किशन बघेल दिनांक 25 मार्च से बिना किसी सूचना के बैंक से गायब है। उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा था पर कोई सम्पर्क नही हो पा रहा था। इसी दौरान 21 अप्रेल को करेंसी चेस्ट का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें पांच करोड़ उनसठ लाख अठसठ हजार दो सौ उनसठ रुपये(5,59,68,259) नकदी की कमी पाई गई। कमी पाए जाने पर इसकी जांच बैंक के शशांक शेखर मिश्रा को अधिकृत जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच की गई। जिसमें मामला सही पाए जाने पर राजेन्द्र नगर थाने में अपराध कायम करवाया गया।

बैंक मैनेजर ने बताया कि रुपाली बघेल किशन बघेल की रिश्तेदार है। उसके खाते में 1,03,78,827 रुपये जमा हुए थे। जिसे बैंक द्वारा फ्रिज कर दिया गया है। इसके साथ ही कई संदिग्ध खातों में भी नगदी ट्रांसफर की शिकायत बैंक मैनेजर द्वारा करते हुए लिस्ट पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *