रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में चलाये जा रहे सोनिया गांंधी जनसम्पर्क यात्रा के तहत आज ठाकुर प्यारेलाल वार्ड का दौरा किया। वार्ड की समस्याओं एवं जनता की मांंगों को पूर्ण करने चल रही यात्रा में विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के अनुपम गार्डन के बाजू चर्च परिसर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा बाउंड्रीवाल कार्य, कृष्णा नगर डंगनिया में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,मंगल बाजार गली नं. 01,ईदगाह भाठा में सामुदायिक भवन निर्माण व विकास कार्य का भूमिपूजन विधायक विकास उपाध्याय ने स्थानीय नागरिकों के करकमलों से हुआ। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि सोनिया गांंधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से विधानसभा के नागरिकों तक पहुंच उनकी समस्याओं और मांंगों को जानकर उसके त्वरित निदान करना ही हमारी प्राथमिकता है। बता दे कि सोनिया गांंधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से अभी तक विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 80% क्षेत्र का दौरा कर वहांं की मूलभूत आवश्यकताओं को जानकर उसके समाधान हेतु कार्य कर चुके हैं और विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क यात्रा लगातार जारी हैं।