बेतिया में बदमाशों ने एक शख्स के सिर में गोली मारकर की हत्या, जानें क्या थी वजह

पश्चिम चंपारण
गोपालगंज के शख्स की बेतिया में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम सफी आलम हैं जो गोपालगंज जिले के कटेया थाना के शेखपुरा बगही गांव का रहने वाला हैं। बदमाशों ने सफी आलम के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां गांव के पास की हैं। जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार लोग जोकहां गांव से पहले बगीचे में पहुंचे, जिसमें सफी आलम भी शामिल था। फिर अचानक चारों में झगड़ा होने लगा जिसके बाद तीन लोगों ने सफी आलम के सिर में एक गोली मार दी और फायरिंग करते हुए नरकटियागंज की तरफ भाग गए।

उधर, बगीचे में काम कर रही जोकहां गांव की महिला गोली की आवाज सुनकर दौड़ी आई तो देखा की एक शख्स खून से लथपथ पड़ा हुआ हैं और अन्य तीन शख्स बाइक से भाग रहें हैं । जिसके बाद महिला ने ग्रामीणो को इसकी सूचना दी। ग्रामीणो की सूचना पर मनुआपुल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।

वहीं पुलिस ने मृतक सफी आलम के परिवार को वारदात की जानकारी। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि सफी आलम किससे साथ यहां आया था और क्यों उसकी हत्या कर दी गई हैं। बहरहाल पुलिस उसके परिजनो का इंतजार कर रही हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया हैं ।

रिपोर्ट-नगेन्द्र नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *