रूस ने देनी शुरू कर दी Sputnik-V कोरोना वैक्सीन, अपने ही देश में क्लिनिक पड़े हैं खाली

रूस में विकसित कोविड-19 की वैक्सीन ‘Sputnik-V’ पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन मॉस्को में कई क्लिनिकों पर वैक्सीन लगाने के लिए लोग नहीं आ रहे। रूस की सरकार और मीडिया ने ‘Sputnik-V’ वैक्सीन को 11 अगस्त को मंजूरी दिए जाने के बाद इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया था लेकिन आम लोगों के बीच टीका को लेकर बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं दिख रही और कई लोग इसके कारगर और सुरक्षित होने को लेकर संदेह जता रहे हैं।

Russia Sputnik Vaccine: रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने का काम देश में शुरू कर दिया गया है लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसके लिए उत्साह नहीं दिखा रहे हैं।

रूस ने देनी शुरू कर दी Sputnik-V कोरोना वैक्सीन, अपने ही देश में क्लिनिक पड़े हैं खाली

रूस में विकसित कोविड-19 की वैक्सीन ‘Sputnik-V’ पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन मॉस्को में कई क्लिनिकों पर वैक्सीन लगाने के लिए लोग नहीं आ रहे। रूस की सरकार और मीडिया ने ‘Sputnik-V’ वैक्सीन को 11 अगस्त को मंजूरी दिए जाने के बाद इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया था लेकिन आम लोगों के बीच टीका को लेकर बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं दिख रही और कई लोग इसके कारगर और सुरक्षित होने को लेकर संदेह जता रहे हैं।

होती रही रूस की आलोचना
होती रही रूस की आलोचना

प्रायोगिक परीक्षण के सभी चरण को पूरा नहीं करने के लिए रूस को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। देश और विदेश के विशेषज्ञों ने टीका के मूल्यांकन का काम पूरा होने तक इसके व्यापक इस्तेमाल करने के खिलाफ आगाह भी किया। वहीं, प्रशासन ने सुझावों की उपेक्षा करते हुए अग्रिम मोर्च पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों समेत जोखिम वाले समूहों को टीका देने की शुरुआत कर दी। टीका विकसित करने वाले गमालेया इंस्टिट्यूट के प्रमुख अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पिछले सप्ताह कहा था कि रूस के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

वैक्सीन के बाद एहतियात
वैक्सीन के बाद एहतियात

मॉस्को से करीब 500 किलोमीटर दूर वोरोनेझ में आईसीयू विशेषज्ञ अलेक्जेंडर जस्टसेपीन ने भी टीके की खुराक ली। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बावजूद वह एहतियात बरत रहे हैं क्योंकि इसके असर के बारे में अध्ययन अब तक पूरा नहीं हुआ है। ब्रिटेन ने 2 दिसंबर को फाइजर के टीके को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद टीका निर्माण को लेकर होड़ में पीछे छूटने की आशंका के चलते रूस ने भी बड़े स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी।

18-60 साल की उम्र के लोगों को दी जा रही
18-60 साल की उम्र के लोगों को दी जा रही

रूस ने अपने देश में विकसित टीके को महज कुछ दर्जन लोगों पर क्लिनिकल परीक्षण के बाद ही उसे इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी। टीका निर्माताओं ने इसे ‘Sputnik-V’ नाम दिया। इस तरह इसका संदर्भ शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ द्वारा 1957 में छोड़े गए पहले उपग्रह के साथ जोड़ा गया। ब्रिटेन में टीके की खुराक सबसे पहले बुजुर्गों को दी जा रही है जबकि ‘Sputnik-V’ की खुराक 18 साल से 60 के उम्र के लोगों को दी जा रही है।

91% असरदार है वैक्सीन
91% असरदार है वैक्सीन

टीका निर्माताओं ने कहा है अध्ययन से पता चला है कि स्पूतनिक टीका 91 प्रतिशत कारगर रहा। करीब 23,000 प्रतिभागियों पर किए गए अध्ययन से यह नतीजा निकाला गया जबकि, पश्चिमी देशों ने परीक्षण में ज्यादा लोगों, अलग अलग पृष्ठभूमि, उम्र के लोगों को शामिल किया। रूस में सर्वेक्षण कराने वाले एक स्वतंत्र संगठन लेवादा सेंटर ने अक्टूबर में रायशुमारी करायी थी, जिसमें 59 फीसदी लोगों ने कहा था कि वे टीका की पेशकश करने के बावजूद इसे नहीं लेना चाहेंगे। कुछ स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों से बातचीत करने पर चलता चला कि सही तरह से परीक्षण नहीं किए जाने के कारण वे टीका नहीं लेना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *