श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम सेमरिया में लगाया एकदिवसीय शिविर


भिलाई,22 जून. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ग्राम सेमरिया में योग शिविर का आयोजन किया गया. बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ देश में साक्षरता को बढ़ाओ के थीम के साथ ग्राम सेमरिया में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई द्वारा गोद लिए गए ग्राम सेमरिया तहसील धमधा जिला दुर्ग में यूनिवर्सिटी के छात्र -छात्राओं एवं प्राध्यापकगण द्वारा ग्राम में योग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से योग मनुष्य के जीवन में शारीरिक एवं मानसिक विकास कैसे किया जाए व योग का मानव के जीवन में महत्ता एवं जरूरत पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों द्वारा गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश में साक्षरता बढ़ाओ के मुहीम के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं स्वस्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों को अलग -अलग स्लोगन के माध्यम से गाँव के प्रमुख चौक चौराहों में रैली निकालकर व साथ ही नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से एवं नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने ,गाँव एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण सहित गांव के जनप्रतिनिधियों ने भी इस भी एकदिवसीय शिविर में हिस्सा लिए. इस एक दिवसीय शिविर में श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ.सचिन दास, निकिता चंद्राकर, चंद्रशेखर नागेन्द्र सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं हिस्सा लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *