भारत के लिए डाटा सुरक्षा मॉडल लाने का वक्त: आईटी सचिव

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) आईटी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने गुरुवार को कहा कि नया दशक भारत का है और यह देश के लिए ऐसा डेटा सुरक्षा मॉडल लाने का वक्त है, जिसका विश्व अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत दोनों के लिए डेटा सुरक्षा मॉडल प्रारंभिक अवस्था में है और अभी तक विभिन्न देशों से जो सीख मिली है, वह इसमें शामिल है। साहनी ने कहा, ‘‘हमने वास्तव में पिछले कई दशकों के उन मॉ़डलों को अपनाया, जो कहीं और बने थे और फिर उनमें सुधार किया। यह 2020 है और यह भारत का दशक है।’’ उन्होंने विधि लीगल द्वारा आयोजित एक आभासी कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह भारत का दशक है और अब एक मॉडल लाने की भारत की बारी है, जिसे दुनिया देखे और उसकी नकल करे और ऐसी व्यवस्था जो भारत से बाहर भी जाए।’’ उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत दोनों तरह के डेटा के लिए डेटा ट्रस्ट बनाने का विचार बहुत महत्वपूर्ण है। निजी डेटा संरक्षण विधेयक को फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था और इसे विचार के लिए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *