बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम कटगी जोक नदी के बीचो बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा, हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था जहाँ रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हेमन्त साहू ग्राम लखमई सती का निवासी था जो मकान बनाने गिट्टी लेकर जा रहा था, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया ट्रैक्टर की ट्राली में गिट्टी लदा हुआ था अचानक ट्रैक्टर का हाइड्रोलीक काम करना बंद हो गया और ट्रॉली पीछे की ओर उठ गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के रैलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। घटना गिरौदपुरी चौकी के ग्राम कटगी का है। मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हैं, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजवाया है और मामल की जाँच कर ही है।